Vistara Sale Offer: अगर आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो विस्तारा आपके लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। विस्तारा की सेल आज आज 21 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलने वाली है। विस्तारा इकोनॉमी क्लास के लिए डिब्रूगढ़-गुवाहाटी की टिकट 1924 रुपये में मिल रही है। ये एक तरफ का किराया है। वहीं प्रीमियम क्लास के लिए यही टिकट 2324 रुपये से शुरू होती है। लग्जरी क्लास के लिए टिकट की कीमत 9,924 से शुरू हो रही हैं। विस्तारा अपनी बड़ी सीट और कंफर्ट के लिए फेमस है।