Vistara Tickets: विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट टिकट मंगलवार 3 सितंबर तक ही बुक कर सकते हैं। जल्द ही विस्तारा का एयर इंडिया में विलय होने वाला है। एयरलाइन के मुताबिक विस्तारा की टिकट बुकिंग 3 सितंबर तक ही की जा सकेगी। ये बुकिंग 11 नवंबर तक चलने वाली फ्लाइट्स के लिए ही मान्य होगी। इसके बाद विस्तारा के सभी विमान एयर इंडिया के ऑपरेशन का हिस्सा बन जाएंगे। यात्रियों को टिकट बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट से करनी होगी।