Central Board of Direct Taxes (CBDT) ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए कॉस्ट इनफ्लेशन इंडेक्स (CII) का डेटा इश्यू किया है। 14 जून को आए इस डेटा से पता चलता है कि CII बढकर 331 पर पहुंच गया है। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में यह 317 था। CII क्या है, यह टैक्स बचाने में आपकी कैसे मदद कर सकता है? आइए इन सवालों के जवाब जानते हैं।