PPF Interest Rate: सरकार ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को स्थिर रखा है। देश में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) सबसे फेमस योजनाओं में से एक है। सरकार इस पर 7.1% की ब्याज दर दे रही है। PPF पर यह दर 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने 31 दिसंबर 2024 को स्मॉल सेविंग स्कीम पर मिलने वाले इंटरेस्ट का ऐलान किया था।