भारत का रियल एस्टेट सेक्टर तेजी से बदलाव के दौर से गुजर रहा है। अब प्रॉपर्टी मार्केट में महिलाएं प्रमुख निवेशक के रूप में उभर रही हैं। दिग्गज प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी कंपनी Anarock के एक हालिया सर्वे के अनुसार, 70% महिलाओं ने रियल एस्टेट को अपनी सबसे पसंदीदा इन्वेस्टमेंट कैटेगरी बताया है। इनमें से कई महिलाएं 90 लाख रुपये से ऊपर की प्रीमियम या लग्जरी होम प्रॉपर्टी पर विचार कर रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि इसमें से अधिकांश महिला निवेशक शेयर बाजार छोड़कर आई हैं। उन्होंने स्टॉक मार्केट की अस्थिरता के कारण इन्वेस्टमेंट घटा दिया है।
