Get App

घर खरीदना चाहते हैं? जानिए महिला खरीदारों को किस तरह की रियायत देते हैं सरकार और बैंक

रियल एस्टेट में महिलाओं की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है। उन्हें सरकार और बैंकों की ओर से लोन और खरीदारी पर कई तरह की छूट भी मिलती है। जानिए महिलाओं की रियल एस्टेट में बढ़ते रुझान की वजह और उन्हें मिलने वाले फायदों की पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 4:34 PM
घर खरीदना चाहते हैं? जानिए महिला खरीदारों को किस तरह की रियायत देते हैं सरकार और बैंक
महिला उधारकर्ता टैक्स में भी कई छूट ले सकती हैं।

भारत का रियल एस्टेट सेक्टर तेजी से बदलाव के दौर से गुजर रहा है। अब प्रॉपर्टी मार्केट में महिलाएं प्रमुख निवेशक के रूप में उभर रही हैं। दिग्गज प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी कंपनी Anarock के एक हालिया सर्वे के अनुसार, 70% महिलाओं ने रियल एस्टेट को अपनी सबसे पसंदीदा इन्वेस्टमेंट कैटेगरी बताया है। इनमें से कई महिलाएं 90 लाख रुपये से ऊपर की प्रीमियम या लग्जरी होम प्रॉपर्टी पर विचार कर रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि इसमें से अधिकांश महिला निवेशक शेयर बाजार छोड़कर आई हैं। उन्होंने स्टॉक मार्केट की अस्थिरता के कारण इन्वेस्टमेंट घटा दिया है।

रियल एस्टेट से जुड़ी अच्छी बात यह है कि इसमें महिलाओं को कुछ अतिरिक्त छूट मिलती है, जो स्टॉक मार्केट में नहीं है। कोटक महिंद्रा बैंक में हाउसिंग फाइनेंस के बिजनेस हेड मनु सिंह का कहना है कि रियल एस्टेट में महिलाओं का निवेश हर नजरिये से फायदेमंद हैं। उनके लिए सरकार की कई योजनाएं और नीतियां हैं। साथ ही, बैंक भी महिला खरीदारों को कम ब्याज और रियायती शर्तों पर कर्ज देते हैं।

आइए जानते हैं कि महिलाएं रियल एस्टेट में क्यों निवेश बढ़ा रही हैं। साथ ही, महिला होमबायर्स और लोन लेने वालों के लिए किस तरह स्कीम और इंसेंटिव मौजूद हैं।

महिलाओं के स्वामित्व को बढ़ावा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें