श्वेता 34 साल की नौकरीपेशा महिला हैं, जो बेंगलुरु में रहती हैं। वह एक मशहूर आईटी कंपनी में डिलीवरी मैनेजर हैं। उनके दो बच्चे हैं। ऑफिस में वह प्रोजेक्ट आइडिया डेवलप करती हैं। प्रजेंटेशंस बनाती हैं, दूसरे एंप्लॉयीज की परफॉर्मेंस पर नजर रखती है। साथ ही वह इस बात का भी ध्यान रखती हैं कि बच्चों के लिए खाने में क्या बनाना है और उन्हें मैथ्स में कौन सी टेबल याद करानी है।