Get App

Gold Jewellery: 24 या 22 नहीं, 14 कैरेट गोल्ड के पीछे भाग रही युवा पीढ़ी, क्या है इसकी वजह?

14K Gold Jewellery: 14 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी मेट्रो और टियर-2 शहरों में तेजी से पॉपुलर हो रही है। जानिए युवा पीढ़ी 22 कैरेट वाले गहनों को छोड़कर 14 कैरेट वाली ज्वेलरी क्यों पसंद कर रही है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 2:30 PM
Gold Jewellery: 24 या 22 नहीं, 14 कैरेट गोल्ड के पीछे भाग रही युवा पीढ़ी, क्या है इसकी वजह?
एक्सपर्ट के मुताबिक, आज के युवा ज्वेलरी को एक सेल्फ-एक्सप्रेशन मानते हैं।

14 Karat Gold: भारत की ज्वेलरी इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड तेजी से उभर रहा है। भारी-भरकम गहनों की जगह अब लोग हल्की, स्टाइलिश और रोजमर्रा में पहनने लायक ज्वेलरी को तरजीह देने लगे हैं, खासकर 14 कैरेट (14K) गोल्ड ज्वेलरी। मेट्रो शहरों से लेकर टियर-2 कस्बों तक, ब्रांड्स अब इसे सिर्फ सस्ती नहीं बल्कि ‘आकर्षक और सोच-समझकर की गई पसंद’ के तौर पर बेच रहे हैं।

CaratLane को 14K से 35% रेवेन्यू

CaratLane की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शेफाली गौतम बताती हैं कि उनके ब्रांड की कुल कमाई का करीब 35% हिस्सा अब 14K गोल्ड ज्वेलरी से आता है। वह कहती हैं, “हम 14K को सिर्फ अफोर्डेबल विकल्प की तरह नहीं, बल्कि एक सोच-समझकर की गई पसंद के रूप में पेश कर रहे हैं।”

CaratLane की ज्वेलरी मॉडर्न और मिनिमल डिजाइन में आती है, जो रोज पहनने के लिए बनी होती है। ग्राहक अपनी पसंद के कैरेट के हिसाब से मेड-टू-ऑर्डर भी कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें