14 Karat Gold: भारत की ज्वेलरी इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड तेजी से उभर रहा है। भारी-भरकम गहनों की जगह अब लोग हल्की, स्टाइलिश और रोजमर्रा में पहनने लायक ज्वेलरी को तरजीह देने लगे हैं, खासकर 14 कैरेट (14K) गोल्ड ज्वेलरी। मेट्रो शहरों से लेकर टियर-2 कस्बों तक, ब्रांड्स अब इसे सिर्फ सस्ती नहीं बल्कि ‘आकर्षक और सोच-समझकर की गई पसंद’ के तौर पर बेच रहे हैं।