अब आप ATM से भी अपने पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। सरकार प्रोविडेंड फंड से जुड़ी व्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव की तैयारी कर रही है। इसमें क्या क्या बदलाव होंगे यह बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के लक्ष्मण रॉय ने कहा कि EPFO में अगले चरण का जो रिफॉर्म किया जा रहा है उसकी कई खासियत होगी। अब ATM से PF (प्रोविडेंड फंड) का पैसा निकाल सकेंगे। PF के लिए अलग से ATM कार्ड मिलेगा। इस प्लान को मई-जून 2025 तक लागू किया जा सकता है।
