21 अप्रैल 2025 की रात एक ऐसा अद्भुत नजारा लेकर आएगी, जो विज्ञान और ज्योतिष दोनों के लिहाज से बेहद खास माना जा रहा है। इस दिन रात के आकाश में लिरिड्स मीटिओर शॉवर नामक उल्कापिंडों की बारिश देखने को मिलेगी, जिसमें टूटते तारों जैसी चमकीली लकीरें आसमान को सजाएंगी। ये खगोलीय घटना कई सालों बाद वापस लौट रही है, और इसके दीदार का अवसर मिलना किसी सौभाग्य से कम नहीं। जहां वैज्ञानिक इसे अंतरिक्ष की एक रोमांचक घटना मानते हैं, वहीं ज्योतिषाचार्य इसे ब्रह्मांडीय ऊर्जाओं के जागरण का संकेत मानते हैं।