Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया, जिसे अखा तीज भी कहा जाता है, हिंदू धर्म का एक अत्यंत शुभ और पवित्र पर्व है। यह पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन किया गया दान, पूजा, जप और खरीदारी कभी व्यर्थ नहीं जाती और इसका फल अनंत काल तक मिलता है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी।