नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है। इन दिनों मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। अष्टमी को मां महागौरी और नवमी को मां सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन हवन और कन्या पूजन करने से व्रत का संपूर्ण फल प्राप्त होता है। हवन से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और घर में सकारात्मकता का संचार होता है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि 5 अप्रैल 2025, शनिवार को है, जबकि राम नवमी 6 अप्रैल 2025, रविवार को मनाई जाएगी।
