Ganesh Chaturthi 2025: रणथंभोर का ऐतिहासिक किला हिंदू धर्म के लिए भी अलग महत्व रखता है, क्योंकि यहां विराजते हैं ‘त्रिनेत्र गणेश’। किले में स्थित गणेश भगवान का ये मंदिर पूरी दुनिया में अनूठा इसलिए है, क्योंकि यहां पूरे परिवार समेत उनकी पूजा की जाती है। इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर एक बार फिर बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे। 700 साल पुराने इस मंदिर में भक्त सिर्फ बप्पा के दर्शन करने ही नहीं आते हैं, बल्कि यहां विराजमान उनकी दोनों पत्नियों रिद्धि-सिद्धि और शुभ लाभ दोनों बेटों के साथ ही उनके वाहन मूशक महाराज का आशीर्वाद पाने के लिए भी आते हैं। हर साल गणेश चतुर्थी पर इस मंदिर की रोनक देखने वाली होती है। आसपास के राज्यों से भक्त लंबी दूरी तय कर यहां पहुंचे हैं और भगवान गणेश की आरती और भजन-कीर्तन करते हैं।