Get App

Ganesh Chaturthi 2025: आज इन शुभ संयोगों में होगी बप्पा की स्थापना, मनोकामना पूर्ति के लिए जानें शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2025: यह पर्व हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस बार ये तिथि आज यानी 27 अगस्त को पड़ रही है। इस साल बप्पा की स्थापना के लिए कई शुभ संयोगों का निर्माण हो रहा है, जिसकी वजह से इस साल गणेश चतुर्थी बहुत खास हो गई है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 7:30 AM
Ganesh Chaturthi 2025: आज इन शुभ संयोगों में होगी बप्पा की स्थापना, मनोकामना पूर्ति के लिए जानें शुभ मुहूर्त
इस साल गणेश चतुर्थी पर बप्पा की मूर्ति स्थापना कई शुभ संयोगों में होगी।

Ganesh Chaturthi 2025: यह पर्व हर साल भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस साल ये तारीख आज यानी 27 अगस्त को पड़ रही है। ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार इस साल गणपति बप्पा की स्थापना के लिए कई बेहद शुभ संयोगों का निर्माण हो रहा है। इन शुभ संयोगों में बप्पा का आगमन शुभ फलदायी और मंगलकारी माना जा रहा है। गणेश भगवान की दुखहर्ता और सुखकर्ता के रूप में पूजा की जाती है। गणेश चतुर्थी का पर्व 10 दिनों तक चलता है। माना जाता है कि इस दौरान बप्पा धरती पर पधारते हैं और अपने सच्चे भक्तों की हर मनाकामना पूरी करते हैं।

दुर्लभ और शुक्ल योग में विराजेंगे बप्पा

गणेश चतुर्थी के मौके पर इस साल बप्पा की स्थापना के लिए दुर्लभ शुभ और शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही गणेश चतुर्थी तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और भद्रावास योग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने नई दुनिया को बताया कि इन योगों में भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को मनचाहा वरदान मिलता है।

मूर्ति स्थापना के लिए मिल रहे 2.36 घंटे

गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने का शुभ समय सुबह 11.06 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक है। इस तरह मूर्ति स्थापना के लिए 2.36 घंटे का समय मिल रहा है।

शुरू हो चुकी है भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को दोपहर 1.54 बजे से हो चुकी है। यह तिथि 27 अगस्त को दोपहर 3.44 बजे तक रहेगी। पंचांग के अनुसार उदया तिथि 27 अगस्त को मिलने की वजह से गणेश चतुर्थी का पर्व इसी दिन शुरू होगा और गणेश स्थापना की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें