भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं दोनों के लिए अत्यंत पावन पर्व माना जाता है। इस वर्ष यह पर्व 26 अगस्त, मंगलवार को पड़ रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत के प्रभाव से विवाहित स्त्रियों को अखंड सौभाग्य, सुख-समृद्धि और दीर्घ वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं, अविवाहित कन्याएं ये व्रत मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए करती हैं। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है और भक्त पूरे दिन व्रत का पालन करते हैं।