हिंदू वर्ष में पूरे साल में तीन तीज के त्योहार मनाए जाते हैं। ये सभी व्रत अखंड सौभाग्य और दांपत्य जीवन की खुशहाली के लिए रखे जाते हैं। इनमें मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है। ये तीन तीज के व्रत हैं हरियाली तीज, जो सावन में आती है। इसके बाद कजरी तीज आती है, जो भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को आती है। ये दोनों तीज के व्रत हो चुके हैं। अब तीसरी और साल की अंतिम तीज आने वाली है। ये है हरतालिका तीज का व्रत। ये व्रत हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन शिव-पार्वती की मूर्ति मिट्टी से बनाकर उसकी पूजा की जाती है और निर्जला उपवास किया जाता है। हरतालिका तीज का त्योहार खासतौर से उत्तर भारत में मनाया जाता है। यह देवी पार्वती और भगवान शिव के दिव्य मिलन का प्रतीक है। इस पर्व के नाम पड़ने की रोचक कहानी है।