सावन के महीने में यूं तो कई त्योहार आते हैं, उनमें से नागपंचमी भी एक है। इसमें हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पांचवीं तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। पूरे साल में ये एक दिन ऐसा होता है, जब लोग विधि-विधान से सांपों की पूजा करते हैं। हिंदू धर्म में सांपों को देवताओं की श्रेणी में रखा जाता है।