रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। यह हर साल सावन की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार 9 अगस्त के दिन मनाया जाएगा। इस दिन कुछ ऐसे योग बन रहे हैं जो लगभग 100 साल में एक बार ही बनते हैं। इस वजह से इस बार का त्योहार बहुत खास हो गया है। इसके अलावा इस बार राखी पर भद्रा का साया होने का भी भय नहीं है, क्योंकि इस बार भद्रा सुबह होने से पहले ही खत्म हो जा रही है।