Get App

Raksha Bandhan 2025: भाई अगर यूएई में है तो इस दिन और मुहूर्त में बंधेगी राखी

Raksha Bandhan 2025 का त्योहार अब कुछ ही दिन दूर रह गया है। इस दिन बहनें अपने भाइयों के कुशल-मंगल की कामना करती हैं और उन्हें राखी बांधती हैं। लेकिन भाई अगर अमीरात में है, तो रक्षा बंधन कैसे होगा। ये जानने के लिए आगे जरूर पढ़ें।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 8:00 AM
Raksha Bandhan 2025: भाई अगर यूएई में है तो इस दिन और मुहूर्त में बंधेगी राखी

रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। यह हर साल सावन की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार 9 अगस्त के दिन मनाया जाएगा। इस दिन कुछ ऐसे योग बन रहे हैं जो लगभग 100 साल में एक बार ही बनते हैं। इस वजह से इस बार का त्योहार बहुत खास हो गया है। इसके अलावा इस बार राखी पर भद्रा का साया होने का भी भय नहीं है, क्योंकि इस बार भद्रा सुबह होने से पहले ही खत्म हो जा रही है।

इस साल पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 1.42 बजे से लग रही है और 9 अगस्त को दोपहर 1.24 बजे समाप्त हो रही है। 9 अगस्त को उदया तिथि मिलने से ये त्योहार इसी दिन मनाया जाएगा। इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह से ही लग जाएगा। रक्षा बंधन का शुभ समय सुबह 5.47 बजे से दोपहर 1.24 बजे तक रहेगा।

भारत में रक्षा बंधन का त्योहार ऊपर बताए मुहूर्त के अनुसार मनाया जाएगा, लेकिन यूनाइटेड अरब अमीरात में रह रहे भाई बहन इस त्योहार को किस दिन मनाएंगे ? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो उनके लिए भी 9 अगस्त को ही रक्षा बंधन का त्योहार होगा। यहां रखी बांधने के लिए समय सुबह 5.51 बजे से शुरू होकर 11.54 बजे तक शुभ मुहूर्त है। भद्रा का साया इस बार त्योहार पर नहीं पड़ेगा।

इस तरह बांधे भाई की कलाई पर अपना प्यार

बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते हुए उनकी खुशहाली और अच्छी सेहत की कामना करती हैं। बदले में भाई उन्हें आजन्म रक्षा का वचन देते हैं। आइए जानें रक्षा बंधन की तैयारी करने की विधि

सब समाचार

+ और भी पढ़ें