रक्षा बंधन का त्योहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज का दिन भाई-बहन के प्रेम के नाम समर्पित होता है। इस बार का त्योहार कई मायनों में खास है। एक तो इस बार त्योहार पर भद्रा का साया नहीं है। दूसरे, इस बार कई शुभ संयोग त्योहार के साथ बनने से ये और भी खास हो गया है। ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार इस बार राखी के दिन शनि, बुध और राहु-केतु एकसाथ वक्री रहने वाले हैं। मीन राशि में शनि वक्री हैं, कर्क राशि में बुध वक्री रहेंगे, कुंभ राशि में राहु और सिंह राशि में केतु वक्री रहेंगे।