Shardiya Navratri 2025: मां दुर्गा अपने साथ खुशहाली और सम्पन्नता लेकर आती हैं। लेकिन मां के आगमन और प्रस्थान का वाहन देश-दुनिया में आने वाले समय में बनने वाले हालात का संकेत भी देता है। मां जिस वाहन पर सवार हो अपने भक्तों से मिलने आती हैं और विजयादशमी के दिन जिस वाहन पर सवार हो प्रस्तान करती हैं, उससे भक्तों के जीवन में घटने वाली घटनाओं का इशारा मिलता है। शारदीय नवरात्र का समय नजदीक आ रहा है। इसकी शुरुआत आश्विन मास की शुक्लपक्ष की प्रतिपदा से होती है। इस साल शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। खास बात ये है कि इस बार एक तिथि बढ़ने से मां की पूजा नौ की बजाय 10 दिनों तक की जाएगी, यानी नवरात्र 10 दिनों का होगा।