वर लक्ष्मी व्रत मां लक्ष्मी को समर्पित व्रत है जिसकी हिंदु धर्म में बहुत मान्यता है। ये व्रत शादीशुदा हिंदू महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए करती हैं। यह उपवास हर साल सावन मास के अंतिम शुक्रवार को पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है। इस साल ये व्रत आज किया जा रहा है। मान्यता है कि इस शुभ दिन पर मां लक्ष्मी का व्रत रखने से सुख और शांति बढ़ती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं, इस तिथि पर महालक्ष्मी स्तोत्र और अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ भी बहुत शुभ फल देने वाला होता है।