हिंदू धर्म में पीपल का पेड़ अत्यंत पवित्र माना गया है। इसे भगवान विष्णु का स्वरूप और पितरों का प्रतीक समझा जाता है। मान्यता है कि पीपल की नियमित पूजा से जीवन में सुख, शांति और मोक्ष का मार्ग प्राप्त होता है। लोग पितृ पक्ष में पीपल के नीचे तर्पण और दान करके अपने पूर्वजों की आत्मा को शांति प्रदान करते हैं। लेकिन यही पवित्र वृक्ष जब घर की दीवार में उग आए तो इसका अर्थ बदल जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दीवार में पीपल का पेड़ निकलना अशुभ संकेत माना जाता है।
