आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। व्हाट्सऐप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपनी डीपी यानी डिस्प्ले पिक्चर लगाना अब आम बात हो गई है। लोग अपनी हर खुशी को तस्वीरों के जरिए दुनिया से शेयर करना चाहते हैं — फिर चाहे वो फैमिली फोटोज हों, बच्चों की क्यूट झलक हो या किसी खूबसूरत वेकेशन की यादें। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी ये प्यारी तस्वीरें कई बार मुसीबत की वजह भी बन सकती हैं? दरअसल, ज्योतिष शास्त्र और हमारे बुजुर्गों के अनुसार बार-बार अपनी खुशहाल जिंदगी को सबके सामने दिखाना कई बार दूसरों की जलन और ईर्ष्या को बढ़ा देता है।