Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेटर आकाश दीप ने शनिवार को बल्लेबाजी करने आए और एक शानदार रिकॉर्ड बनाया। द ओवल में चल रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने न सिर्फ अपनी पहली टेस्ट हाफ सेंचुरी जड़ी, बल्कि एक ही मैच में अर्धशतक और 10 विकेट लेने वाले दुनिया के 12वें क्रिकेटर बन गए। उनकी इस दमदार पारी ने भारत को मैच में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। आकाश दीप की इस शानदार उपलब्धि के बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है।