Get App

ओवल में आकाश दीप ने बनाया नया रिकॉर्ड, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले बने 12वें क्रिकेटर

Akash Deep: आकाश दीप ने ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की अहम साझेदारी की। अपने अर्धशतक के साथ वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और शुभमन गिल के बाद इंग्लैंड में नंबर 4 पर टेस्ट फिफ्टी बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 2:36 PM
ओवल में आकाश दीप ने बनाया नया रिकॉर्ड, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले बने 12वें क्रिकेटर
मैच के तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खो कर 50 रन बना लिया है

Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेटर आकाश दीप ने शनिवार को बल्लेबाजी करने आए और एक शानदार रिकॉर्ड बनाया। द ओवल में चल रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने न सिर्फ अपनी पहली टेस्ट हाफ सेंचुरी जड़ी, बल्कि एक ही मैच में अर्धशतक और 10 विकेट लेने वाले दुनिया के 12वें क्रिकेटर बन गए। उनकी इस दमदार पारी ने भारत को मैच में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। आकाश दीप की इस शानदार उपलब्धि के बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है।

बल्ले और गेंद दोनों से आकाश दीप का कमाल

एक नाइट वॉचमैन के तौर पर आए आकाश दीप ने 94 गेंदों पर 66 रनों की जुझारू पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल थे। उनकी यह पारी लंच से ठीक पहले गुस एटकिंसन की गेंद पर खत्म हुई। इस अर्धशतक के साथ वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और शुभमन गिल के बाद इंग्लैंड में नंबर 4 पर टेस्ट फिफ्टी बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। इसके अलावा वह 2011 में इसी मैदान पर अमित मिश्रा के 84 रनों के बाद इंग्लैंड में टेस्ट फिफ्टी बनाने वाले पहले भारतीय नाइट वॉचमैन भी हैं।

यशस्वी जायसवाल के साथ की बड़ी साझेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें