Asia Cup 2025 Full Schedule: एशिया कप 2025 का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है। आज इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा। इस बार यह टूर्नामेंट आगामी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगा। टीम इंडिया को ग्रुप 'ए' में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। बता दें कि टूर्नामेंट के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे।