भारतीय टीम ने एशिया कप के 6वें मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से कारारी शिकस्त दी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया और ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया। वहीं मैदान पर पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम का इंतजार करते रह गई। सोशल मीडिया पर इस घटना की काफी चर्चा हो रही है। अब इस बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम से हैंडशेक क्यों नहीं किया।