Team India Sponsor: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पर कोई नया नाम दिखने वाला है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और फैंटेसी गेमिंग कंपनी Dream11 का करार टूट गया। यह करार तीन साल का था, लेकिन एक नए कानून की वजह से इसे बीच में ही खत्म करना पड़ा। अब BCCI के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि एशिया कप 2025 से पहले नया स्पॉन्सर कैसे ढूंढा जाए। वैसे क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसे लेकर कवायद शुरू कर दी है और इस बार स्पॉन्सरशिप के लिए ₹450 करोड़ की डील की तलाश में है।
