Get App

Suresh Raina: मुश्किल में फंसे सुरेश रैना, इस केस में ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, क्या है पूरा मामला?

Suresh Raina: प्रवर्तन निदेशालय सुरेश रैना को बेटिंग केस मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के दफ्तर बुलाया है। इसके बाद मनी ईडी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज कर सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 11:31 PM
Suresh Raina: मुश्किल में फंसे सुरेश रैना, इस केस में ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, क्या है पूरा मामला?
सुरेश रैना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Suresh Raina : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को नोटिस भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय ने सुरेश रैना को बुधावार यानी 13 अगस्त को दिल्ली में हाजिर होने के लिए ये नोटिस भेजा है। जानकारी के मुताबिक, 1xBet बेटिंग ऐप मामले में ईडी ने सुरेश रैना को नोटिस जारी किया है।

सुरेश रैना को भेजा नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय सुरेश रैना को बेटिंग केस मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के दफ्तर बुलाया है। इसके बाद मनी ईडी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज कर सकती है। बता दें कि सुरेश रैना इस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर हैंED बेटिंग ऐप केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है बता दें कि ED की जांच के घेरे में सुरेश रैना के अलावा कई क्रिकेटर और बॉलीवुड हस्तियां हैं

क्या है मामला

बता दें कि भारतीय सरकार ने 1xBet, Parimatch समेत अलग-अलग तरह के बेटिंग प्लेटफॉर्म को बैन किया गया है। इसके बावजूद यह सभी वेबसाइट अलग-अलग नाम से काम कर रही हैं और उनके एडवर्टाइजमेंट कैम्पेन देखने को मिल रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन प्लेटफॉर्म को बैन होने के बावजूद सेलेब्रिटी प्रमोशन के चलते काफी लोकप्रियता मिलती है। जानकारी के मुताबिक,इससे पहले तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता राणा दग्गुबाती सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए। बेटिंग ऐप्स प्रमोशन मामले में उनसे पूछताछ की गई। ईडी पता लगा रही है कि क्या उन्होंने गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स के प्रचार में कोई भूमिका निभाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें