Get App

Video: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ के बिगड़े बोल, सूर्यकुमार यादव को Live TV पर कहा 'सुअर'!

पाकिस्तानी चैनल SAMAA TV पर एक पैनल डिस्कशन के दौरान मोहम्मद यूसुफ से भारत-पाकिस्तान मैच पर राय मांगी गई। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था, और बाद में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 9:39 PM
Video: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ के बिगड़े बोल, सूर्यकुमार यादव को Live TV पर कहा 'सुअर'!
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ के बिगड़े बोल, सूर्यकुमार यादव को Live TV पर कहा 'सुअर'!

भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। "नो-हैंडशेक" विवाद ने पहले ही पाकिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मैदान से बाहर कर दिया था, अब कुछ पूर्व क्रिकेटरों की बयानबाजी ने तनाव को और बढ़ा दिया है। पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ और शाहिद अफरीदी ने भारत की साख पर सवाल उठाते हुए टीम पर पक्षपाती रवैये का आरोप लगाया। शोएब

लेकिन यूसुफ़ की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली रही। उन्होंने सीधे तौर पर नाम लेकर भारतीय टीम को निशाना बनाया और फाउल प्ले के आरोप लगा दिए।

SAMAA TV के शो के दौरान मोहम्मद यूसुफ ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम बार-बार गलत लिया और अपमानजनक अंदाज में "सुअर कुमार" कहकर संबोधित किया।

जब एंकर ने उन्हें सही नाम बताया, तो भी उन्होंने गलती दोहराई और फिर भारतीय टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत "अंपायर को अपने साथ मिलाकर" और "रेफरी पर दबाव डालकर" मैच जीतता है। यूसुफ ने कहा, “भारत को अपनी हरकतों पर शर्म आनी चाहिए, हर चीज की एक हद होती है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें