Get App

Gautam Gambhir: खतरे में गौतम गंभीर की कुर्सी? कोच पद के लिए BCCI ने इस दिग्गज को दिया ऑफर

भारत के व्हाइट-बॉल कोच के रूप में गौतम गंभीर का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड उतने मजबूत नहीं रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ अफ्रीका से हार के बाद क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से वीवीएस लक्ष्मण से बात की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2025 पर 7:27 PM
Gautam Gambhir: खतरे में गौतम गंभीर की कुर्सी? कोच पद के लिए BCCI ने इस दिग्गज को दिया ऑफर
गौतम गंभीर का BCCI के साथ कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक है

भारत के व्हाइट-बॉल कोच के तौर पर गौतम गंभीर का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। गौतम की कोचिंग में टीम ने भारत ने आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफियां जीती हैं। लेकिन गंभीर का टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो रिकॉर्ड उतने मजबूत नहीं रहे हैं। खासतौर पर SENA देशों के खिलाफ भारत को 10 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे टेस्ट फॉर्मेट में उनके रिकॉर्ड पर सवाल उठे हैं। हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हार के बाद क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से वीवीएस लक्ष्मण से बात की थी। उनसे पूछा गया था कि क्या वह भारत की रेड-बॉल टीम के कोच बनना चाहेंगे?

लक्ष्मण बनेंगे टेस्ट टीम के कोच

BCCI के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर PTI को बताया, "गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट के शीर्ष स्तर पर मजबूत समर्थन हासिल है। अगर भारत T20 वर्ल्ड कप जीतता है या कम से कम फाइनल तक पहुंचता है, तो गंभीर के लिए अपनी भूमिका जारी रखना आसान होगा।" सूत्र ने आगे कहा, "हालांकि, यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी जिम्मेदारी आगे निभाते रहते हैं। रेड-बॉल फॉर्मेट में गंभीर के अलावा ज्यादा ऑप्शन मौजूद नहीं हैं, क्योंकि वीवीएस लक्ष्मण सीनियर टेस्ट टीम की कोचिंग में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।" वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ‘हेड ऑफ क्रिकेट’ की अपनी जिम्मेदारी से खुश हैं और वहीं बने रहना चाहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें