भारत के व्हाइट-बॉल कोच के तौर पर गौतम गंभीर का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। गौतम की कोचिंग में टीम ने भारत ने आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफियां जीती हैं। लेकिन गंभीर का टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो रिकॉर्ड उतने मजबूत नहीं रहे हैं। खासतौर पर SENA देशों के खिलाफ भारत को 10 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे टेस्ट फॉर्मेट में उनके रिकॉर्ड पर सवाल उठे हैं। हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था।
