Get App

Harbhajan Singh: 17 साल पहले हुए श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो देख भड़के हरभजन सिंह,ललित मोदी पर लगाए ये आरोप

Harbhajan Singh: ये घटना आईपीएल के पहले सीजन साल 2008 को मोहाली में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के बाद हुई थी। उस समय जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे तब हरभजन ने श्रीसंत थप्पड़ मारा था। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन ने ललित मोदी के वीडियों को सार्वजनिक करने पर नाराजगी जताई

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 4:23 PM
Harbhajan Singh: 17 साल पहले हुए श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो देख भड़के हरभजन सिंह,ललित मोदी पर लगाए ये आरोप
हरभजन सिंह ने इस घटना के लिए श्रीसंत से कई बार सार्वजनिक मंचों पर माफी मांग चुके हैं

Harbhajan Singh: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला सीजन काफी चर्चा में था, इस सीजन में काफी विवाद हए थे। आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था। इस सीजन के दौरान हरभजन सिंह ने एस. श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। वहीं इस थप्पड़ कांड का वीडियो अभी तक सामने नहीं आया था। हाल ही में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी इस बहुचर्चित कांड का वीडियो सार्वजनिक कर दिया। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के वीडियों को सार्वजनिक करने पर नाराजगी जताई है।

बता दें ये घटना 17 साल पहले 25 अप्रैल 2008 को मोहाली में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के बाद हुई थी। उस समय जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे तब हरभजन ने श्रीसंत थप्पड़ मारा था।

हरभजन ने क्या कहा

इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा, "हा ये वीडियो वायरल हो गया है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और मैंने कई बार माना है कि मुझसे गलती हुई। इंसान गलतियां करता है और मैंने भी की। मैंने भगवान गणेश से प्रार्थना की है कि अगर मुझसे दोबारा कोई गलती हो तो वे मुझे माफ करें। आखिरकार, गलतियां होना स्वाभाविक है। वीडियो जिस तरह से सामने लाया गया है, वह बिल्कुल गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। संभव है कि इसके पीछे उनका कोई सेल्फिश मोटिव हो। "

सब समाचार

+ और भी पढ़ें