Harbhajan Singh: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला सीजन काफी चर्चा में था, इस सीजन में काफी विवाद हए थे। आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था। इस सीजन के दौरान हरभजन सिंह ने एस. श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। वहीं इस थप्पड़ कांड का वीडियो अभी तक सामने नहीं आया था। हाल ही में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी इस बहुचर्चित कांड का वीडियो सार्वजनिक कर दिया। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के वीडियों को सार्वजनिक करने पर नाराजगी जताई है।