Get App

17 साल बाद सामने आया ये अनदेखा वीडियो...जब श्रीसंत को हरभजन ने मारा था थप्पड़

जब ये घटना हुई तो ब्रॉडकास्टर्स ने एड दिखाना शुरू कर दिया। ब्रेक के बाद जब इस कवरेज की शुरुआत हुई तो सभी खिलाड़ी परेशान नजर आ रहे थे और एस. श्रीसंत रोते नजर आ रहे थे। वहीं हाल ही में अब इस पूरे कांड का अनदेखा वीडियो सामने आया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Aug 29, 2025 पर 5:14 PM
17 साल बाद सामने आया ये अनदेखा वीडियो...जब श्रीसंत को हरभजन ने मारा था थप्पड़
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था। आईपीएल का पहला सीजन काफी चर्चा में था, इस सीजन में काफी विवाद हए थे। आईपीएल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया था। पहले सीजन के 10वें मुकाबले में हरभजन सिंह ने एस. श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। ये थप्पड़ कांड आज तक चर्चा में बना हुआ है। वहीं अभी तक किसी को नहीं पता की उस दिन क्या हुआ था। इस थप्पड़ कांड का वीडियो कभी सामने नहीं आया।

बता दें जब ये घटना हुई तो ब्रॉडकास्टर्स ने एड दिखाना शुरू कर दिया। ब्रेक के बाद जब इस कवरेज की शुरुआत हुई तो सभी खिलाड़ी परेशान नजर आ रहे थे और एस. श्रीसंत रोते नजर आ रहे थे। वहीं हाल ही में अब इस पूरे कांड का अनदेखा वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अब घटना के करीब 17 साल के बाद आईपीएल के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर इस घटना का अनदेखा फुटेज शेयर किया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हरभजन सिंह, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं।

ललित मोदी ने क्या कहा

बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क से बातचीत के दौरान ललित मोदी ने उस घटना का एक हिस्सा शेयर किया। ललित मोदी ने बताया, "उस समय टीवी के सभी कैमरा बंद था, ये घटना केवल उनके सिक्योरिटी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी। उन्होंने बताया कि वह इस वीडियो को अपने पास सेफ रखे थे।" उन्होंने आगे कहा, "हरभजन सिंह मेरे काफी अच्छे दोस्त है। जब ये घटना हुई तो मैच खत्म हो गया था। सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे और उसी समय जब श्रीसंत और हरभजन आमने-सामने आए। तो भज्जी बस उन्हें देखते हैं और उन्हें बैकहैंड से मारा।" इस वीडियो में इरफान पठान और महेला जयवर्धने दोनों के बीच बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। हरभजन ने इस घटना के लिए श्रीसंत से कई बार सार्वजनिक मंचों पर माफी मांग चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें