IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी बुधवार (2 जुलाई) से बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इससे एक दिन पहले टीम इंडिया के होटल के पास एक संदिग्ध पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया है। भारतीय खिलाड़ियों को होटल से बाहर निकलने पर रोक लग गई है। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के होटल के पास एक संदिग्ध पैकेज मिलने से पुलिस को पूरे इलाके में घेराबंदी करनी पड़ी। यह पैकेज सेंटेनरी स्क्वायर के पास पाया गया। इसके कारण स्थानीय पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और इमरजेंसी जांच शुरू कर दी। बर्मिंघम में थोड़ी देर के लिए भय का माहौल था।