IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवा और आखिरी टेस्ट लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए है। मैच के दूसरे दिन मैदान पर बेन डकेट और साईं सुदर्शन के बीच कहासुनी हो गई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।