IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। पांचवे मैच के तीन दिनों का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैड की टीम 1 विकेट खोकर 50 रन बना ली है। इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को 324 रनों की जरूरत है। वहीं इस मैच में एक नाइटवॉचमैन के तौर पर मैदान पर आए तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शानदार बल्लेबाजी की है। आकाश दीप ने यशस्वी जायसवाल के साथ 107 रनों की अहम साझेदारी निभाई। आकाश दीप के इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बना पाई।