Get App

IND vs ENG: 'किसी शतक से कम नहीं...' आकाश दीप की बैटिंग को लेकर शुभमन गिल ने कही ये बात

IND vs ENG: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन आकाश दीप नाइटवॉचमैन के रूप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। पांचवे मैच में आकाश ने अपने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया। वहीं भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने आकाश दीप के बल्लेबाजी की काफी तारीफ की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 3:16 PM
IND vs ENG: 'किसी शतक से कम नहीं...' आकाश दीप की बैटिंग को लेकर शुभमन गिल ने कही ये बात
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन आकाश दीप नाइटवॉचमैन के रूप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। पांचवे मैच के तीन दिनों का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैड की टीम 1 विकेट खोकर 50 रन बना ली है। इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को 324 रनों की जरूरत है। वहीं इस मैच में एक नाइटवॉचमैन के तौर पर मैदान पर आए तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शानदार बल्लेबाजी की है। आकाश दीप ने यशस्वी जायसवाल के साथ 107 रनों की अहम साझेदारी निभाई। आकाश दीप के इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बना पाई।

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन आकाश दीप नाइटवॉचमैन के रूप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। पांचवे मैच में आकाश ने अपने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया। आकाश दीप 94 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए। वहीं भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने आकाश दीप के बल्लेबाजी की काफी तारीफ की है।

गिल ने की आकाश दीप की तारीफ

खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई से बातचीत में गिल ने कहा, "लंबे समय से बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच यह मजाक चलता आ रहा है। बल्लेबाज अक्सर लोअर ऑर्डर के खिलाड़ियों से कहते हैं, 'यार, थोड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन तो दो।' लेकिन इस मैच में उन्होंने इसकी पूरी भरपाई कर दी।" गिल ने आगे कहा, "हमने उनसे सिर्फ यही कहा था कि जो गेंद आपके हिसाब से खेलने लायक हो, उस पर रन बनाने की कोशिश करो। ये 66 रन किसी शतक से कम नहीं हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें