Get App

IND vs SA W : वर्ल्ड कप जीतने पर महिला टीम को BCCI देगा 125 करोड़ रुपये! खिताबी मुकाबले से पहले आई ये खबर

IND W vs SA W Final: रिपोर्ट के मुताबिक, अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार, 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल जीत लेती है, तो BCCI उन्हें 125 करोड़ रुपये का बड़ा इनाम देने की तैयारी में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 11:13 PM
IND vs SA W : वर्ल्ड कप जीतने पर महिला टीम को BCCI देगा 125 करोड़ रुपये! खिताबी मुकाबले से पहले आई ये खबर
IND vs SA Women: ICC महिला वर्ल्ड कप फाइनल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले ICC महिला वर्ल्ड कप फाइनल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है रविवार 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ये फाइनल खेला जाएगा। रविवार को होने वाले इस फाइनल में 25 साल बाद महिला वर्ल्ड कप में एक नई चैंपियन का फैसला होगा। वहीं इस फाइनल से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।

महिला टीम को BCCI देगा 125 करोड़ रुपये! 

PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार, 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल जीत लेती है, तो BCCI उन्हें 125 करोड़ रुपये का बड़ा इनाम देने की तैयारी में है। यह महिला टीम की पहली ICC ट्रॉफी होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि BCCI हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को वही इनाम देना चाहता है जो पुरुष टीम को मिलता है। नवी मुंबई में होने वाले फाइनल में जीत मिलने पर यह ऐतिहासिक कदम भारतीय क्रिकेट में जेंडर इक्वालिटी की दिशा में बड़ी पहल मानी जाएगी।

 खिताबी मुकाबले से पहले आई ये खबर

रिपोर्ट में बताया गया है कि BCCI, जिसने पहले ही पुरुष और महिला क्रिकेटर्स के लिए समान मैच फीस लागू कर दी थी, अब परफॉर्मेंस आधारित इनाम में भी बराबरी लाने पर विचार कर रहा है। एक वरिष्ठ BCCI अधिकारी ने PTI से कहा, “BCCI पुरुष और महिला खिलाड़ियों को समान वेतन देने में विश्वास रखता है। इसलिए हम यह चर्चा कर रहे हैं कि अगर हमारी महिला टीम वर्ल्ड कप जीतती है, तो उन्हें मिलने वाला इनाम पुरुष टीम से कम नहीं होना चाहिए।” बता दें कि, साल 2024 में, जब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप जीता था, तब BCCI ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ समेत पूरे दल के लिए 125 करोड़ रुपये का बड़ा बोनस दिया था। अगर इस बार महिला टीम खिताब जीतती है, तो उन्हें भी इतना ही इनाम देना भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक कदम माना जाएगा।

मालूम हो कि, आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं इससे पहले दोनों टीमों का लीग स्टेज में आमना-सामना हुआ था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को मात दी थी। दोनों ही टीमें अपने पहले खिताब के लिए भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर पहली बार विश्व कप फाइनल टिकट हासिल किया। वहीं भारत की टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें