Asia Cup Final: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 28 सितंबर यानी आज दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह कांटे की टक्कर जितनी खेल के मैदान पर अहम है, उतनी ही राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों देशों के बीच हुए पिछले मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखने को मिली। अब BCCI ने फाइनल में 'इनविजिबल बहिष्कार' की नीति अपनाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों देशों के बीच जारी तनाव के कारण, इस महामुकाबले को देखने के लिए BCCI का कोई भी पदाधिकारी या उच्चाधिकारी स्टेडियम में मौजूद नहीं रहेगा।