Arshdeep Singh : एशिया कप 2025 में एक हफ्ते में दूसरी बार भारत के हाथों मार खाने के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी बेशर्मी दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। मैच में भारत के हाथों पिटने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इंडियन फैंस के सामने जो शर्मनाक हरकत की थी वहीं अब इसका जवाब भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दिया है। अर्शदीप सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
छा गए अर्शदीप सिंह
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अर्शदीप सिंह हाथ से विमान गिराने का इशारा करते हैं। फैंस इसे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को करारा जवाब मान रहे हैं जिन्होंने प्लेन गिरने और 6-0 के इशारे दुबई के मैदान पर किए थे। बता दें पाकिस्तान का दावा है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के 6 विमान गिराने का झूठा दावा किया था। पाकिस्तानी अबतक विमान गिरने का सबूत तक नहीं दे पाया है।
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की थी शर्मनाक हरकत
बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस को भड़काने के मकसद से बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान '0-6' का इशारा किया। उनके इस इशारे का मतलब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के 6 लड़ाकू विमान गिराने के झूठे दावे से था। वहीं मैच के बीच उनके हाव-भाव और बाद में उनकी पत्नी के आपत्तिजनक पोस्ट ने इस मुद्दे को और बड़ा बना दिया। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाई। पाकिस्तान ने भारत को 172 रन का टारगेट दिया। इस टारगेट को आसानी से भारतीय टीम ने हासिल कर लिया था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।