Veda Krishnamurthy : भारत की महिला और पुरूष टीम इस समय दोनों ही इंग्लैंड दौरे पर है। महिला टीम, इंग्लैंड के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रही है तो वहीं मेंस टीम रेड बॉल क्रिकेट में दो-दो हाथ कर रहे हैं। वहीं इस सीरीज के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत की महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णामूर्ति ने अचानक ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनके इस फैसले ने सबको चौंका दिया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद एक पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
वेदा कृष्णामूर्ति ने अपने पोस्ट में लिखा कि, 'एक छोटे शहर की लड़की से लेकर भारत की जर्सी पहनने का सपना पूरा करने तक का सफर बेहद खास रहा। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, अच्छे लोग दिए और अनमोल यादें दीं – इसके लिए मैं दिल से आभारी हूँ। अब वक्त आ गया है मैदान से विदा लेने का, लेकिन क्रिकेट से नहीं। भारत के लिए हमेशा तैयार रहूंगी। टीम के लिए हमेशा समर्पित रहूंगी।'
बता दें कि, 32 साल की वेदा कृष्णामूर्ति ने टीम इंडिया के लिए 48 वनडे और 76 टी20 मैच खेले हैं। वो पिछले पांच सालों से यानी साल 2020 से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उनकी टीम में जगह नहीं बन पा रही है और इस कारण उन्होंने संन्यास का फैसला कर लिया। वेदा ने टीम इंडिया की जर्सी में आखिरी बार टी20 मुकाबला खेला था। उन्होंने ये मुकाबला 8 मार्च 2020 को खेला था वहीं आखिरी वनडे मुकाबला 12 अप्रैल 2018 को खेला था। हांलाकि पिछले साल वो WPL में खेलते नजर आई थी। WPL में वो यूपी की टीम का हिस्सा थीं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।