Get App

धर्मशाला से खिलाड़ियों को निकालने के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, भारत-PAK तनाव के चलते स्थगित हो सकता है IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन को बीच में ही स्थगित किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की बैठक इसे लेकर हुई है। शुक्रवार को बीसीसीआई आईपीएल 2025 पर कोई आखिरी निर्णय ले सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2025 पर 12:14 AM
धर्मशाला से खिलाड़ियों को निकालने के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, भारत-PAK तनाव के चलते स्थगित हो सकता है IPL
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) का मैच सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया।

IPL 2025  : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरवार को खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) का मैच सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन हमलों के बीच धर्मशाला में ब्लैक आउट किया गया जिसके बाद मैच को भी रद्द करना पड़ गया। वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने धर्मशाला में मौजूद खिलाड़ियों को सुरक्षित निकालने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि ऊना से यह विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो धर्मशाला से ज्यादा दूर नहीं है।

चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "हम ऊना से एक विशेष ट्रेन चला रहे हैं ताकि सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके। अभी के लिए मैच रद्द कर दिया गया है और स्टेडियम को खाली करा लिया गया है। टूर्नामेंट का भविष्य कल की स्थिति देखने के बाद तय किया जाएगा। इस समय खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।"

स्थगित हो सकता है IPL

सब समाचार

+ और भी पढ़ें