IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। हर साल आईपीएल में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते है। फैंस को आईपीएल के हर सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। लीग की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर खेला जाएगा।