IPL Playoffs 2025 : महेन्द्र सिंह धोनी की टीम ने आईपीएल 2025 के सीजन से जीत के साथ विदाई ली है। अहमदाबाद में खेले जा रहे इस सीजन के अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से मात दी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL 2025 के 67वें मैच में गुजरात टाइटंस को 231 रन का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में गुजरात की पूरी टीम 147 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ के गणित को भी उलझा दिया है। आइए जानते हैं अब प्लेऑफ की पूरा समीकरण।