Get App

IPL Playoffs 2025 : जाते-जाते प्लेऑफ का गणित उलझा गई धोनी की टीम, अब इस मैच पर टिकी चारों टीमों की निगाहें

अहमदाबाद में खेले जा रहे इस सीजन के अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से मात दी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL 2025 के 67वें मैच में गुजरात टाइटंस को 231 रन का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में गुजरात की पूरी टीम 147 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ के गणित को भी उलझा दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2025 पर 8:28 PM
IPL Playoffs 2025 : जाते-जाते प्लेऑफ का गणित उलझा गई धोनी की टीम, अब इस मैच पर टिकी चारों टीमों की निगाहें
चेन्नई की जीत ने उलझाया प्लेऑफ का पूरा गणित

IPL Playoffs 2025 : महेन्द्र सिंह धोनी की टीम ने आईपीएल 2025 के सीजन से जीत के साथ विदाई ली है। अहमदाबाद में खेले जा रहे इस सीजन के अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से मात दी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL 2025 के 67वें मैच में गुजरात टाइटंस को 231 रन का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में गुजरात की पूरी टीम 147 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ के गणित को भी उलझा दिया है। आइए जानते हैं अब प्लेऑफ की पूरा समीकरण।

प्लेऑफ का अब ऐसा है समीकरण

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है, लेकिन क्वालिफायर-1 में कौन सी टीम पहुंचेगी, इसका फैसला अभी कुछ मुकाबलों पर टिका है। 26 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मैच इस रेस का अहम पड़ाव है। अगर पंजाब किंग्स यह मुकाबला जीतती है तो उसके 19 अंक हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही 19 प्वाइंट्स तक पहुंच सकती है। वहीं, मुंबई इंडियंस पंजाब के खिलाफ कल का मुकाबला जीतती है, तो उसके खाते में 18 अंक होंगे। ऐसे में उसका नेट रन रेट (1.292) गुजरात टाइटंस (0.602) से बेहतर होने की वजह से उसे फायदा मिलेगा।

आखिरी मैच पर टिकी चारों टीमों की निगाहें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें