Get App

SRH vs LSG Highlights: पूरन और ठाकुर की जोड़ी ने हैदराबाद को घर में किया पस्त, लखनऊ ने जीता अपना पहला मुकाबला

SRH vs LSG Highlights: आईपीएल का सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 27, 2025 पर 11:54 PM
SRH vs LSG Highlights: पूरन और ठाकुर की जोड़ी ने हैदराबाद को घर में किया पस्त, लखनऊ ने जीता अपना पहला मुकाबला
SRH vs LSG: हैदराबाद ने लखनऊ को 191 रनों का टारगेट दिया था, जिसको लखनऊ ने आसानी से हासिल कर लिया

SRH vs LSG Highlights: आईपीएल के 18वें सीजन का सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम अपने होम ग्रांउड पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। हैदराबाद ने लखनऊ को 191 रनों का टारगेट दिया, जिसको लखनऊ ने निकोलस पूरन और मिशेल मार्श की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स और SRH के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ लखनऊ ने 2 मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं हैदराबाद को 2 मैचों में एक मैच जीत और एक मैच हार मिली है।

लखनऊ को मिला इतने रनों का टारगेट

लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम, जिसने पिछले मैच में हैदराबाद की इसी पिच पर 286 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा दिया था। वह इस मैच में 200 रनों का आकड़ा भी नहीं छू पाई। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 190 रन बनाए। हैदराबाद ने लखनऊ को 191 रनों का टारगेट दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें