IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को मात्र 2 रन से आरसीबी ने अपने नाम किया। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई। वहीं मैच के दौरान एक बड़ा विवाद हो गया, जिससे फैंस काफी नाराज दिखे। ये विवाद डेवाल्ड ब्रेविस के आउट होने के बाद समय पर रिव्यू नहीं लेने पर हुआ। जब ब्रेविस ने रिव्यू मांगा तो अंपायर ने कहा कि समय निकल गया है और उन्हें वापस जाना पड़ा। अंपायर के इस फैसले पर इरफान पठान ने भी अपना रिएक्शन दिया है।