Get App

IPL 2025: CSK और RCB के मैच में DRS को लेकर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, अंपायर नितिन मेनन से भिड़े चेन्नई के खिलाड़ी

CSK vs RCB: लुंगी एनगिडी को आरसीबी की ओर से 17वां ओवर डालने के लिए बुलाया गया। लुंगी एनगिडी ने पहले आयुष म्हात्रे को 94 रन पर आउट किया फिर अगली गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस को एलबीडब्लू किया। अंपायर नितिन मेनन ने ब्रेविस को आउट दे दिया। इस फैसले पर ब्रेविस ने रिव्यू लेने का फैसला किया। ब्रेविस का रिव्यू मंजूर नहीं हुआ क्योंकि वह 15 सेकंड के अंदर अपील नहीं कर पाए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2025 पर 3:25 PM
IPL 2025: CSK और RCB के मैच में  DRS को लेकर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, अंपायर नितिन मेनन से भिड़े चेन्नई के खिलाड़ी
ब्रेविस का रिव्यू मंजूर नहीं हुआ क्योंकि वह 15 सेकंड के अंदर अपील नहीं कर पाए थे

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को मात्र 2 रन से आरसीबी ने अपने नाम किया। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई। वहीं मैच के दौरान एक बड़ा विवाद हो गया, जिससे फैंस काफी नाराज दिखे। ये विवाद डेवाल्ड ब्रेविस के आउट होने के बाद समय पर रिव्यू नहीं लेने पर हुआ। जब ब्रेविस ने रिव्यू मांगा तो अंपायर ने कहा कि समय निकल गया है और उन्हें वापस जाना पड़ा। अंपायर के इस फैसले पर इरफान पठान ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

इरफान ने क्या कहा

इरफान पठान ने एक्स पर लिखा, "टाइमर हो या न हो, लेकिन ब्रेविस के खिलाफ यह बहुत खराब फैसला था।" इस जीत के बाद आरसीबी के 11 मैचों में 16 अंक हो गए हैं और अब वो पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर हैं। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। यह घटना तब हुई जब चेन्नई सुपर किंग्स 214 रन का पीछा कर रही थी। उस वक्त सीएसके जीत के काफी करीब थी और आखिरी चार ओवर में सिर्फ 43 रन चाहिए थे। लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे बाद से मैच थोड़ा आरसीबी की तरफ हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें