Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये मैच 4 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। चोट की वजह से बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भी हिस्सा नहीं थे। अभी आईपीएल से भी दूर है।