KKR vs RR Pitch Report: IPL 2025 के इस सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट अब अपने प्लेऑफ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 40 दिनों से जारी आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं अब आठ टीमों के बीच लड़ाई प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने को लेकर है। राजस्थान और चेन्नई सपर किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। आईपीएल 2025 में अब तक 52 मुकाबले खेले जा चुके हैं, वहीं 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा।राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ये मुकाबला 4 मई को दोपहर 3.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, तो वहीं कोलकाता को प्लेऑफ में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है।