Get App

KKR vs RR Pitch Report: केकेआर को हर हाल में चाहिए जीत, मैच से पहले जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

KKR vs RR Pitch Report: IPL 2025 में अब तक 52 मुकाबले खेले जा चुके हैं, वहीं 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा।राजस्थान और कोलकाता के बीच ये मुकाबला 4 मई को दोपहर 3.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले जानते हैं RR या KKR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड May 04, 2025 पर 3:36 PM
KKR vs RR Pitch Report: केकेआर को हर हाल में चाहिए जीत, मैच से पहले जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आईपीएल 2025 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा

KKR vs RR Pitch Report:  IPL 2025 के इस सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट अब अपने प्लेऑफ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 40 दिनों से जारी आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं अब आठ टीमों के बीच लड़ाई प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने को लेकर है। राजस्थान और चेन्नई सपर किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। आईपीएल 2025 में अब तक 52 मुकाबले खेले जा चुके हैं, वहीं 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा।राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ये मुकाबला 4 मई को दोपहर 3.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, तो वहीं कोलकाता को प्लेऑफ में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है।

केकेआर अपना पिछला मुकाबला जीतकर तो वहीं राजस्थान अपना पिछला मुकाबला हार कर यहां आई है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब कोलकाता ने जीत दर्ज की थी। राजस्थान कोलकाता से इस हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी। बता दें आईपीएल 2025 में KKR ने अबतक खेले 10 मैचों में 4 में जीत और 5 में हार और एक मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। तो वहीं RR को 11 मैचों में 3 में जीत और 8 में हार मिली है।

तो चलिए मैच से पहले जानते हैं RR या KKR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें