Get App

KKR vs SRH Pitch Report: सम्मान की लड़ाई में हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाता, मैच से पहले जानें किसका पलड़ा भारी

KKR vs SRH Pitch Report: आईपीएल का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। आईपीएल 2025 में केकेआर और हैदराबाद का ये आखिरी मुकाबला है। मैच से पहले जानते हैं किसका पलड़ा भारी है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड May 25, 2025 पर 8:00 AM
KKR vs SRH Pitch Report: सम्मान की लड़ाई में हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाता, मैच से पहले जानें किसका पलड़ा भारी
KKR vs SRH: आईपीएल का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा

KKR vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आईपीएल में अब बस कुछ ही मैच बचे हैं। आसीबी, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। अब इन चारों के टीमों के बीच प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बनने की जंग है। वहीं आईपीएल का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 25 मई को शाम 7.30 से शुरू होगा।

दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। आईपीएल 2025 में केकेआर और हैदराबाद का ये आखिरी मुकाबला है। दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने आईपीएल के सफर का अंत करना चाहेगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें कोलकाता की टीम काफी आगे नजर आती है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 29 मुकाबले हुए हैं, जिनमें KKR ने 20 और SRH ने 9 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच कोई भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें