LSG vs DC Pitch Report: आईपीएल के इस सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट अब अपने प्लेऑफ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 30 दिनों से जारी आईपीएल के इस सीजन में फैंस को अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच ये मुकाबला 22 अप्रैल को शाम 7.30 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले 24 मार्च को दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें DC ने जीत दर्ज की थी। लखनऊ अपने घर में दिल्ली से इस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।