MI vs CSK , IPL 2025 : आईपीएल 2025 का कारवां अब अपने चौथे हफ्ते में पहुंच गया है। पिछले एक महीने से जारी आईपीएल के इस सीजन में फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 20 अप्रैल रविवार को शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, दोनों ही टीमें जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर यहां आई है। दोनों टीमों का इस सीजन का यह दूसरा मुकाबला है, इसके पहले हुए मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराया था।