MI vs DC Pitch Report: आईपीएल 2025 का कारवां अब अपने फाइनल के तरफ तेजी से बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में अब तक 62 मुकाबले खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ की रेस से राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स बाहर हो गई हैं। वहीं गुजरात प्वाइंटस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर ली है। अब प्लेऑफ में चौथी टीम कौन सी होगी, ये देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल इस रेस में मुंबई इंडिंयस और दिल्ली कैपिटल्स बने हुए हैं।