Get App

MI vs GT Pitch Report: एलिमिनेटर में मुंबई के सामने होगी गिल की अग्निपरीक्षा, मैच से पहले जानें किसका पलड़ा है भारी

MI vs GT : दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो आईपीएल 2022 से अब तक दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले हुए हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस ने 5 मैच जीते हैं जबकि मुंबई इंडियंस सिर्फ 2 बार जीत पाई है। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मुकाबलों में गुजरात ने ही बाजी मारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2025 पर 9:00 AM
MI vs GT Pitch Report: एलिमिनेटर में मुंबई के सामने होगी गिल की अग्निपरीक्षा, मैच से पहले जानें किसका पलड़ा है भारी
MI vs GT: एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी

MI vs GT : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का रोमांच अब प्लेऑफ में पहुंच गया है। तीन मैचों के बाद हमें IPL 2025 का विनर कौन होगा ये भी पता चल जाएगा। क्वालीफायर-1 के बाद अब 30 मई को होने वाले । इस मुकाबले क हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। लिमिनेट में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स का मुकाबला 30 मई को चंडीगढ़ के न्यू PCA स्टेडियम में खेला जाएगा। तो चलिए एलिमिनेटर मुकाबले से पहले जानते हैं MI या GT में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

सबसे पहले देखते हैं आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमों का सफर कैसा रहा है

मुंबई इंडियंस ने इस साल भी खराब शुरुआत की। टीम ने शुरुआती 5 में से 4 मैच गंवा दिए थे। इसके बाद मुंबई ने लगातार 6 मैचों में जीत हासिल कर जबरदस्त वापसी की, लेकिन गुजरात ने 3 विकेट से हराकर टीम का विजयी रथ रोक दिया। मुंबई ने 21 मई को दिल्ली को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह हासिल की, लेकिन पंजाब से हारकर क्वालिफायर-1 में जगह नहीं बना सकी। टीम अब 30 मई को एलिमिनेटर में गुजरात से भिड़ेगी।

वहीं गुजरात की बात करें तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम ने आईपीएल 2025 में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत गिल की टीम ने भले हार से की पर इसके बाद टाइटंस ने लगातार 4 मैच जीतकर जबरदस्त वापसी की। फिर टीम ने अगले 7 में से 5 मैच जीते और प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली, लेकिन आखिरी दो मैच गंवाकर टॉप पोजिशन गंवा दी। इस तरह टीम फाइनल पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें